महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में कोरोना से अब तक 57,563 की मौत
कोरोना वायरस से महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक अब तक 57,563 लोगों की मौत हो चुकी है,

नयी दिल्ली । कोरोना वायरस से महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक अब तक 57,563 लोगों की मौत हो चुकी है, जो इस महामारी के कारण देशभर में हुयीं कुल मौत 1,03,569 का 55.58 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र में कोविड-19 से सबसे अधिक मौतें हुयी हैं। यहां पर इसके कारण अब तक 38,347 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं तमिलनाडु में 98,46, तो कर्नाटक में 9370 लोगों की जान गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 61,267 नये मामले दर्ज किये गये हैं और संक्रमितों की कुल संख्या अब 66,85,082 हो गयी है। देश में इस समय कोरोना के कुल 9,19,023 सक्रिय मामले हैं। वहीं अब तक 56,62,490 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:
राज्य........................सक्रिय...........स्वस्थ............मौत
अंडमान-निकोबार----186-----------3659---------- 54
आंध्र प्रदेश------------ 51060------- 666433------- 6019
अरुणाचल प्रदेश------ 2989---------7775----------- 19
असम------------------ 33467--------153491------- 760
बिहार------------------ 11523---------176995------ 924
चंडीगढ़---------------- 1604----------10797--------177
छत्तीसगढ़-------------- 27857-------- 97067-------- 1081
दादरा- नगर हवेली
दमन-दीव---------------- 99----------- 2991----------- 2
दिल्ली-------------------- 23080------- 263938------- 5542
गोवा------------------- 4803----------- 30456--------- 460
गुजरात---------------- 16718----------123638-------- 3509
हरियाणा-------------- 11822---------- 121596-------- 1491
हिमाचल प्रदेश-------- 3156----------- 12653--------- 224
जम्मू- कश्मीर--------- 14696---------- 63790-------- 1252
झारखंड-------------- 10436----------- 76843-------- 747
कर्नाटक------------- 115496----------- 522846----- 9370
केरल---------------- 84958--------------149111------ 859
लद्दाख-------------- 1166---------------- 3414-------- 61
मध्य प्रदेश------------ 18757------------ 115878-------- 2463
महाराष्ट्र --------------252721----------- 1162585-------- 38347
मणिपुर-------------- 2696-------------- 9334-------------- 75
मेघालय-------------- 2217-------------- 4491------------- 59
मिजोरम------------- 291---------------- 1837------------- 0
नागालैंड------------- 1155----------------5422--------------17
ओडिशा------------ 28006----------------206400---------- 924
पुड्डुचेरी ----------4513----------------- 24221---------- 543
पंजाब--------------- 12895---------------102648----------3641
राजस्थान----------- 21215-------------- 123421---------- 1559
सिक्किम------------ 598----------------- 2547------------- 46
तमिलनाडु---------- 45881--------------- 569664 --------- 9846
तेलंगाना ------------26644--------------- 174769--------- 1181
त्रिपुरा-------------- 4876------------------22131------------301
उत्तराखंड---------- 8701----------------- 42621----------- 669
उत्तर प्रदेश --------45024----------------- 366321---------- 6092
पश्चिम बंगाल-------- 27717----------------- 240707--------- 5255
कुल-----------------919023---------------- 5662490----------103569


