अब तक 2.75 लाख श्रद्धालुओं ने किये बाबा बर्फानी के दर्शन
दक्षिण कश्मीर में बादल छाये रहने के बावजूद आज पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा जारी रही तथा यात्रियों का नया जत्था बालटाल और नूनवान पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में बादल छाये रहने के बावजूद आज पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा जारी रही तथा यात्रियों का नया जत्था बालटाल और नूनवान पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ।
अब तक 2.75 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए हैं। आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक अमरनाथ यात्रा के 41वें दिन मंगलवार को 348 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किए। इस वार्षिक तीर्थयात्रा के बाद ज्यादातर श्रद्धालु अपने घर लौट गए हैं।
इस बीच बालटाल आधार शिविर से 500 यात्रियों का नया जत्था गुफा के दर्शन के लिए रवाना हुआ। बादल छाये रहने के बावजूद पैदल यात्री लगातार गुफा की ओर बढ़ रहे हैं। दर्शन के बाद पास के शिविरों में रात्रि विश्राम के लिए रूके यात्रियों ने भी सुबह में बालटाल शिविर के वास्ते वापसी की यात्रा शुरू कर दी।
अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अध्यक्ष और राज्यपाल एन एन वोहरा ने बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) उमंग नरुला के साथ यात्रा के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की। उन्होंने मंगलवार को विभिन्न यात्रा शिविरों की व्यवस्था, स्वच्छता और सफाई कार्याें का भी जायजा लिया। श्राइन बोर्ड द्वारा लागू किया जा रहा यह पूरा अभियान पहलगाम विकास प्राधिकरण और सोनामार्ग विकास प्राधिकरण के अधिकार वाले क्षेत्रों में चलाया जा रहा है।
गत 28 जून से शुरू हुई इस 60 दिवसीय तीर्थ यात्रा का समापन 26 अगस्त को होगा।


