Top
Begin typing your search above and press return to search.

दक्षिण भारतीय राज्यों में कोरोना से अब तक 20,540 की मौत

कोरोना वायरस ने दक्षिण के राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना तथा केरल में काफी कहर बरपाया है

दक्षिण भारतीय राज्यों में कोरोना से अब तक 20,540 की मौत
X

नयी दिल्ली । कोरोना वायरस ने दक्षिण के राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना तथा केरल में काफी कहर बरपाया है और इन राज्यों में इस विषाणु के कारण अब तक 20,540 लोगों की मौत हो चुकी है, जो इस संक्रमण से देशभर में हुई कुल 73,890 मौतों का 27.80 प्रतिशत है।

तमिलनाडु में कोरोना से अब तक 8,012 लोगों की मौत हुई है। वहीं कर्नाटक में 6,680, आंध्र प्रदेश में 4,560, तेलंगाना में 916 तथा केरल में 372 मरीजों की मौत हुई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में इस संक्रमण के 89,706 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 43,70,129 हो गया। वहीं 33,98,845 लोग अब तक संक्रमणमुक्त हुए हैं। देश में कोविड-19 के कारण अब तक 73,890 लोगों की मौत हुई है। देश में इस समय कोरोना के 8,97,394 सक्रिय मामले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:

राज्य........................सक्रिय...........स्वस्थ............मौत

अंडमान-निकोबार----- 307----------3035--------- 50

आंध्र प्रदेश-------------- 96769------- 415765------ 4560

अरुणाचल प्रदेश-------- 1670----------3723-------- 9

असम-------------------- 29206---------101239---- 378

बिहार------------------- 15346----------134391------765

चंडीगढ़----------------- 2334------------ 3960------- 78

छत्तीसगढ़-------------- 26915------------ 22792----- 407

दादरा- नगर हवेली

दमन- दीव------------- 294---------------2321-------- 2

दिल्ली------------------ 22377----------- 170140------- 4618

गोवा------------------ 4499--------------16875---------- 256

गुजरात--------------- 16319------------- 87352--------- 3133

हरियाणा-------------- 16890------------- 63315-------- 854

हिमाचल प्रदेश ---------2326------------- 5445--------- 60

जम्मू- कश्मीर---------- 11859-------------33251--------- 815

झारखंड--------------- 15438-------------- 39362------------496

कर्नाटक-------------- 96937-------------- 308573----------- 6680

केरल---------------- 23280--------------- 68863------------- 372

लद्दाख---------------- 856---------------- 2211----------------- 35

मध्य प्रदेश----------- 17205------------- 58509--------------- 1609

महाराष्ट्र --------------243809-------------672556----------- 27407

मणिपुर--------------- 1683--------------- 5480-------------- 39

मेघालय-------------- 1343--------------- 1716------------- 17

मिजोरम-------------- 378---------------- 745 -------------- 0

नागालैंड -------------496----------------- 3739------------ 10

ओडिशा --------------28628--------------102185--------- 569

पुड्डुचेरी------------- 4831--------------- 12581---------- 337

पंजाब ----------------16230-------------- 49327---------- 1990

राजस्थान------------- 15090---------------77872----------- 1164

सिक्किम-------------- 538----------------- 1413-------------- 7

तमिलनाडु ------------50213--------------- 416715---------- 8012

तेलंगाना-------------- 31654-------------- 115072---------- 916

त्रिपुरा----------------- 6903---------------- 9653------------ 161

उत्तराखंड -------------8261--------------- 17473------------ 360

उत्तर प्रदेश------------ 63256------------- 211170----------- 4047

पश्चिम बंगाल -----------23254------------- 160025---------- 3677

कुल --------------------897394-------------- 3398844--------- 73890


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it