एस्टर कॉलेज ऑफ ऐजुकेशन के विद्यार्थियों को दिया गया स्मार्टफोन
एस्टर कालेज ऑफ ऐजुकेशन में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनार्न्तगत बी.एड. द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया

ग्रेटर नोएडा। एस्टर कालेज ऑफ ऐजुकेशन में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनार्न्तगत बी.एड. द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं एस्टर संस्थान के अध्यक्ष वी. के. शर्मा ने लाभान्वित प्रशिक्षणार्थियों को न केवल उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से अवगत कराया अपितु स्मार्टफोन का शिक्षा, व्यवसाय तथा अन्य क्षेत्रों में उपयोग से परिचित कराया।

एस्टर महाविद्यालय के निदेशक वैभव शर्मा ने लाभान्वित प्रशिक्षणार्थियों को तकनीकी का सही उपयोग कर स्वयं तथा समाज का विकास करने के लिये प्रोत्साहित किया। एस्टर संस्थान के शिक्षा सलाहकार एस.पी.सिंह ने लाभान्वित प्रशिक्षणार्थियों को मिलने वाले स्मार्टफोन का सही उपयोग करने की सलाह दी।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.(डॉ.) सीमा शर्मा ने बी.एड. द्वितीय वर्ष के लाभान्वित प्रशिक्षणार्थियों को अपने व्यक्तिगत तथा सामाजिक जीवन में स्मार्टफोन का शिक्षा में प्रयोग एवं इसकी उपयोगिता पर बल दिया।


