Top
Begin typing your search above and press return to search.

एस्टर कॉलेज ऑफ ऐजुकेशन के विद्यार्थियों को दिया गया स्मार्टफोन

एस्टर कालेज ऑफ ऐजुकेशन में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनार्न्तगत बी.एड. द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया

एस्टर कॉलेज ऑफ ऐजुकेशन के विद्यार्थियों को दिया गया स्मार्टफोन
X

ग्रेटर नोएडा। एस्टर कालेज ऑफ ऐजुकेशन में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनार्न्तगत बी.एड. द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं एस्टर संस्थान के अध्यक्ष वी. के. शर्मा ने लाभान्वित प्रशिक्षणार्थियों को न केवल उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से अवगत कराया अपितु स्मार्टफोन का शिक्षा, व्यवसाय तथा अन्य क्षेत्रों में उपयोग से परिचित कराया।

Aster School Of Education.jpg

एस्टर महाविद्यालय के निदेशक वैभव शर्मा ने लाभान्वित प्रशिक्षणार्थियों को तकनीकी का सही उपयोग कर स्वयं तथा समाज का विकास करने के लिये प्रोत्साहित किया। एस्टर संस्थान के शिक्षा सलाहकार एस.पी.सिंह ने लाभान्वित प्रशिक्षणार्थियों को मिलने वाले स्मार्टफोन का सही उपयोग करने की सलाह दी।

Aster School Of Education Smart Phon.jpg

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.(डॉ.) सीमा शर्मा ने बी.एड. द्वितीय वर्ष के लाभान्वित प्रशिक्षणार्थियों को अपने व्यक्तिगत तथा सामाजिक जीवन में स्मार्टफोन का शिक्षा में प्रयोग एवं इसकी उपयोगिता पर बल दिया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it