Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्मार्ट कार्ड बनाने शिविर 26 से

जिले में नये स्मार्ट कार्ड बनाने हेतु शिविर जिला चिकित्सालय के अलावा विकासखंडवार ग्राम पंचायतों में भी 26 मार्च से 9 अपै्रल तक शिविर आयोजित किए जाएंगे

स्मार्ट कार्ड बनाने शिविर 26 से
X

बेमेतरा। जिले में नये स्मार्ट कार्ड बनाने हेतु शिविर जिला चिकित्सालय के अलावा विकासखंडवार ग्राम पंचायतों में भी 26 मार्च से 9 अपै्रल तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर के संबंध में जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर 104 में अथवा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

सी.एम.एच.ओ. डॉ. सतीश शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा विकासखंड के ग्राम पंचायत बैजी, लोलेसरा, गांगपुर (ब), सिरवाबांधा, बहेरा (का) और बैजलपुर में 26 से 27 मार्च तक, ग्राम पंचायत बैजलपुर, निनवा, डूडा, हथमुड़ी, कंतेली, खिलोरा में 28 मार्च को, ग्राम पंचायत निनवा, रजकुड़ी, जेवरी, बीजाभाठ, फरी में 29 मार्च को, ग्राम पंचायत बहिंगा में 29 एवं 30 मार्च को, ग्राम पंचायत पौसरी, बालसमुंद, नवागांव (खु) 30 मार्च को, ग्राम पंचायत बसनी, मोहरेंगा 30 व 31 मार्च को, ग्राम पंचायत खैरझिटी, मुनरबोड़, पिपरभ_ा में 31 मार्च को, ग्राम पंचायत जिया 31 मार्च व 1 अपै्रल को व ग्राम पंचायत मुनरबोड़, भैंसा में 1 अपै्रल को स्मार्टकार्ड शिविर आयोजित किए जाएंगे।

ग्राम पंचायत बावामोहतरा, ढारा, छितापार में 1 व 2 अपै्रल को, ग्राम पंचायत भनसुली में 2 अपै्रल को, ग्राम पंचायत आंदू, उसलापुर, भोथीडीह, झिरिया, मऊ, पंडरभ_ा में 3 अपै्रल को, ग्राम पंचायत ढोलिया, चारभांठा, झाल, बंसापुर में 4 अपै्रल को, ग्राम पंचायत बिलई, बाराडेरा में 4 व 5 अपै्रल को, ग्राम पंचायत करचुवा, मरतरा, सेमरिया में 5 अपै्रल को, ग्राम पंचायत खंडसरा में 5 व 6 अपै्रल को, ग्राम पंचायत हेमाबंध में 6 अपै्रल को, ग्राम पंचायत बंधी, चिल्फी में 6 व 7 अपै्रल को, ग्राम पंचायत बेरा, जांता में 7 अपै्रल को, ग्राम पंचायत जांता, दाढ़ी, सूखाताल, बैहरसरी, छिरहा में 8 अपै्रल को, ग्राम पंचायत मजगांव में 9 अपै्रल को तथा ग्राम पंचायत नगपुरा में 8 व 9 अपै्रल को स्मार्ट कार्ड बनाने हेतु शिविर आयोजित किए जाएंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it