Begin typing your search above and press return to search.
नन्हें-मुन्ने बच्चों ने समर कैंप में सीखा रचनात्मक कला
सेक्टर अल्फा-दो स्थित वेदम प्री-स्कूल एण्ड डेकेयर ने इस साल समर कैंप का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर अल्फा-दो स्थित वेदम प्री-स्कूल एण्ड डेकेयर ने इस साल समर कैंप का आयोजन किया गया, इसमें 3 से 8 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया।
बच्चों ने अलग-अलग निम्न प्रकार की गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें आग रहित खाना बनाना, योग, नृत्य, विज्ञान प्रयोग, टाई एण्ड डाई की भारतीय कलाएँ, गुल्लक बनाना।

कैंप के अंतिम दिन लर्निंग वॉक का आयोजन भी किया गया। लर्निंग वॉक में अभिभावकों ने भी भाग लिया जहां उन्होंने समर कैंप में अपने बच्चों द्वारा सीखी गई बातों को देखा और सराहा।
संस्थान की निदेशिका ने बताया कि वेदम आईआईएम-आईएमटी स्नातकों द्वारा संचालित प्रगतिशील स्कूल है। यह एनसीआर का पहला ग्रीन और प्रोग्रेसिव स्कूल है। इसकी बाल केंद्रित शिक्षा, पर्यावरण का पोषण और समग्र कार्यक्रम इसे आपके पास सबसे अच्छा प्री-स्कूल बनाते है।
Next Story


