स्लम सॉकर नेशनल इन्क्लूजन कप केरल, छत्तीसगढ़ ने खिताब जीता
केरल और छत्तीसगढ़ ने यहां शनिवार को स्लम शॉकर द्वारा आयोजित नेशनल इन्क्ल्यूजन कप का खिताब अपने नाम किया

मुंबई। केरल और छत्तीसगढ़ ने यहां शनिवार को स्लम शॉकर द्वारा आयोजित नेशनल इन्क्ल्यूजन कप का खिताब अपने नाम किया। केरल ने पुरुषों के फाइनल में विदर्भ को 8-3 से करारी शिकस्त दी, जबकि महिलाओं के फाइनल में छत्तीसगढ़ ने उत्तराखंड को 5-3 से हराया।
केरल के लिए प्रवीण, मानिकंदन और विष्णु ने गोल दागे। महिलाओं के मैच में प्राणशु ने हैट्रिक लगाई।
स्लम शॉकर के संस्थापक विजय बार्से ने कहा, "हर टूर्नामेंट के विजेता होते हैं, लेकिन हमारे लिए नेशनल इन्क्ल्यूजन कप में नेपाल समेत देशभर से भाग लेने वाले प्रतिभागी अहम हैं। यह टूर्नामेंट भागीदारी और समाग्रता की सच्ची भावना में खेला गया, जो हमारी सफलता को दर्शाता है।"
इस टूर्नामेंट की स्थापना 2002 में हुई। इसके बाद से नेशनल इन्क्ल्यूजन कप अभियान ने 4,580 वंचित युवाओं को शामिल किया है, जबकि 2007 के बाद से बेघर लोगों के लिए होने वाले विश्व कप में 180 से अधिक पुरुष और महिलाओं ने भारत का प्रतिनिधित्व किया है।


