वैश्विक स्तर पर सोने और चांदी में मामूली बढ़त
वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में अच्छी तेजी के बीच स्थानीय बाजार में सुस्त ग्राहकी और डॉलर की तुलना में रुपये की मजबूती के कारण बीते सप्ताह सोना-चांदी मामूली बढ़त में रहे

नयी दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में अच्छी तेजी के बीच स्थानीय बाजार में सुस्त ग्राहकी और डॉलर की तुलना में रुपये की मजबूती के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोना-चांदी मामूली बढ़त में रहे।
उतार-चढ़ाव से भरपूर सप्ताह में सोना अंतत: 50 रुपये चमककर सप्ताहांत पर 30,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। चांदी 20 रुपये की साप्ताहिक बढ़त में 40,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। सोना लगातार तीसरे और चाँदी लगातार दूसरे सप्ताह बढ़त बनाने में कामयाब रही।
विदेशी बाजारों में सोना हाजिर 1.25 प्रतिशत यानी 16.35 डॉलर की छलाँग लगाकर शुक्रवार को 1,319.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया।
फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.16 प्रतिशत की बढ़त में 1,320.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने और भू-राजनैतिक तनावों के कारण वैश्विक स्तर पर सोने के दाम बढ़े हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 1.60 प्रतिशत यानी 0.27 प्रतिशत चमककर 17.18 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।


