कौशल विकास एक अनवरत प्रक्रिया होनी चाहिए : वेंकैया
उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि कौशल विकास एक अनवरत प्रक्रिया हो और नवाचार से लोगों का जीवन में सुधार होना चाहिए

चेन्नई। उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि कौशल विकास एक अनवरत प्रक्रिया हो और नवाचार से लोगों का जीवन में सुधार होना चाहिए।
श्री नायडू ने तमिलनाडु के पोल्लाची स्थित नचिमुथु इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (एनआईए) द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थान के विदाई हीरक जयंती समारोह को संबोधित करते हुए बढ़ते शहरी और ग्रामीण विभाजन पर चिंता जताई। उन्होंने जनता को लाभांवित करने के लिए शहरी सुख-सुविधाएं जैसे शैक्षणिक संस्थान, अबाध बिजली आपूर्ति, पेयजल तक पहुंच तथा वहनीय खर्च पर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने पर जोर दिया।
श्री नायडू ने शहरी क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे तैयार करने और ग्रामीण क्षेत्रों में धन आवंटन में ग्रामीण क्षेत्रों को तरजीह देने के पक्ष में तर्क दिया। उप राष्ट्रपति ने तकनीक आधारित बाजार में रोजगार के अवसर हासिल करने के लिए कौशल अर्जित करने की आवश्यकता जोर दिया।
छात्रों को संबोधित करते हुए श्री नायडू ने कहा,“ बदलती तकनीक के अनुसार अपने कौशल उन्नयन की आदत विकसित करनी चाहिए।”
वैश्विक व्यावसायिक माहौल की बढ़ती अनिश्चितताओं के विरुद्ध कौशल विकास इससे माकूल संरक्षण प्रदान करता है। कौशल की धार को तेज करना एक अनवरत प्रक्रिया होनी चाहिए।
श्री नायडू ने एक अग्रणी रोजगार प्रदाता कंपनी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि युवा छात्रों को स्थिति की गंभीरता को समझना होगा। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि देश के 90 प्रतिशत से ज्यादा इंजीनियरिंग स्नातक बेरोजगार हैं।
उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकों को सलाह दी कि वे पाठ्यक्रम और शिक्षण पद्धति पर बारीक नजर रखें ताकि कक्षा और कार्यस्थल के बीच के फासले का पाटा जा सके।


