Begin typing your search above and press return to search.
मेघालय विधानसभा चुनाव में 67 प्रतिशत मतदान हुआ
चुनाव आयोग ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटाें के लिए 18लाख 12 हजार 440 मतदाताओं में से 67 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।

नयी दिल्ली । मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए आज 67 प्रतिशत मतदान हुआ । चुनाव आयोग ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटाें के लिए 18लाख 12 हजार 440 मतदाताओं में से 67 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।
आयोग ने कहा कि मतदान प्रतिशत और बढ़ सकता है क्योंकि मतदान की अवधि शाम चार बजे समाप्त होने के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर लाेगों की लाइनें लगी हुई थीं ।
मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच 3025 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे शुरू हुआ था।चुनाव मैदान में कुल 361 प्रत्याशी हैं जिनमें 31 महिलाएं हैँं।कुल उम्मीदवारों में 80 निर्दलीय हैं।
विलियमनगर विधानसभा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जोनाथन संगमा की आईइडी विस्फोट में मौत होने के कारण इस सीट पर चुनाव नहीं कराया गया।मतगणना तीन मार्च को होगी।
Next Story


