राजस्थान में आंखों में मिर्ची डालकर साठ लाख रुपए की लूट
राजस्थान के चित्त्तौड़गढ शहर में आज पूर्वाह्न एटीएम कर्मचारी के आंखों में मिर्ची डालकर साठ लाख रुपए लूट को अंजाम

चित्त्तौड़गढ। राजस्थान के चित्त्तौड़गढ शहर में आज पूर्वाह्न एटीएम कर्मचारी के आंखों में मिर्ची डालकर साठ लाख रुपए लूट को अंजाम दिया है।
सदर थाना पुलिस ने कहा कि शहर के प्रतापनगर बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में दो कर्मचारी नगदी से भरे दो बैग लेकर आए और एटीएम खोलकर नकदी डाल रहे थे, इतने में एक कार आकर रुकी जिसमें से दो युवक उतरकर एटीएम में आए और कर्मचारी की आंखों में मिर्ची डाल दी और दूसरे को पिस्तौल दिखाकर नकदी से भरा एक बैग लेकर भाग गए। बैग में साठ लाख रुपये बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही थानाधिकारी नवनीत व्यास ने शहर में नाकेबंदी कराई और मौके पर पहुंचे।
व्यस्त बाजार में पूर्वाह्न ग्यारह बजे हुई इस घटना से सनसनी फैल गई और कर्मचारी के चिल्लाने पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
पुलिस एटीएम एवं आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास जारी रही है।


