ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे छह युवक घायल
उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल अंतर्गत कोसी कलां स्टेशन पर मंगलवार को प्लेटफार्म के दूसरी तरफ से ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे छह युवक घायल हो गये

नयी दिल्ली । उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल अंतर्गत कोसी कलां स्टेशन पर मंगलवार को प्लेटफार्म के दूसरी तरफ से ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे छह युवक घायल हो गये।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक 14211 आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस कोसी कलां स्टेशन पर जब पहुंची , तभी कुछ युवक प्लेटफार्म के दूसरी तरफ ये ट्रेन के डिब्बे में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान बगल की पटरी से गुजर रही 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से ये युवक टकरा गये।
घायलों में से दो को मथुरा में नियाती अस्पताल और तीन को लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बतायी गयी है। घटना में एक युवक की मौत होने की रिपाेर्ट मिली है , हालांकि आधिकारिक रूप से अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
आगरा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य अधिकारी और रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त घायलों को देखने अस्पताल के लिए रवाना हुए हैं।


