पंचायत कर किसानों से पूछे छह प्रश्न
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की समीक्षा बैठक रविवार को नोएडा महानगर कार्यालय बरौला में संपन्न हुई

नोएडा। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की समीक्षा बैठक रविवार को नोएडा महानगर कार्यालय बरौला में संपन्न हुई। पंचायत की अध्यक्षता मटरू नागर ने की एवं संचालन राजेंद्र चौहान ने किया। बैठक में लोक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नोएडा प्राधिकरण व जिला प्रशासन से 6 प्रश्नों के जवाब मांगे।
बैठक में कहा गया कि प्राधिकरण अधिकारियों ने एक साल में कितने किसानों की आबादी नियमितीकरण व सेटलमेंट किया। साथ ही 2011 की आवासीय स्कीम को 1 वर्ष के अंतराल में किस स्थिति में पहुंचाया। जबकि सरकार किसी भी टेबल पर फाइल 15 दिन से ज्यादा समय न लेने की बात करती हैं। 31 मार्च 2015 से नियोजन विभाग में नियोजित के लिए लंबित 10 प्रतिशत के आवासीय भूखंड 1 वर्ष में किस सेक्टर में नियोजित किए गए।
10 प्रतिशत आवासीय भूखंड के बदले समतुल्य राशि किन-किन किसानों को दी जानी है का कार्यालय आदेश जारी कर चस्पा क्यों नहीं किया गया। सरकार के 1 साल बीतने पर भी नोएडा के स्कूलों का शासन प्रशासन अभिभावक वह बच्चों के पक्ष में फीस का कोई फैसला नहीं ले पाए। जिस से ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चों के प्रति कोई भी संवेदनशीलता नहीं है।
इन प्रश्नो का जवाब प्राधिकरण से पूछा जाएगा।


