Top
Begin typing your search above and press return to search.

एनडीएमसी की बैठक में छह प्रस्तावों को मिली मंजूरी

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने बुधवार को अपनी परिषद की बैठक में कार्यसूची में शामिल आठ में से छह प्रस्तावों पर विचार किया और उन्हें मंजूरी दे दी है

एनडीएमसी की बैठक में छह प्रस्तावों को मिली मंजूरी
X

नई दिल्ली। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने बुधवार को अपनी परिषद की बैठक में कार्यसूची में शामिल आठ में से छह प्रस्तावों पर विचार किया और उन्हें मंजूरी दे दी है। इसमें पालिका परिषद फंड की निवेश नीति की समीक्षा की गई और मंजूरी दी, वहीं स्कूल लैब के फर्नीचर का आधुनिक उन्नयन के प्रस्ताव, पालिका परिषद के संविदा पर कार्यरत डॉक्टरों के वेतन का निर्धारण 7 वें सीपीसी के अनुसार दिए जाने की मंजूरी दी गई, जिन्हें वर्तमान में वेतन और भत्ते का भुगतान 6 केन्द्रीय वेतन आयोग के अनुसार पूर्व परिषद संकल्प के अनुसार किया जा रहा है। इसके अलावा सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण कार्य के परि²श्य में परिवर्तन के कारण 11 केवी विद्युत आपूर्ति प्रणाली पर स्वचालित स्विच ओवर सिस्टम के निविदा को समाप्त कर दिया गया और पालिका परिषद क्षेत्र में उपभोक्ताओं की बिजली, पानी और लाइसेंस शुल्क के बिलों की छपाई और आपूर्ति के संबंध में एक एजेंडा विषय के मुद्दे पर परिषद ने मंजूरी दी।

परिषद् ने उपभोक्ताओं को इन बिलों की सम्पूर्ण डिजिटल डिलीवरी के लक्ष्य को एक साल में पूरा करने के साथ इस मुद्दे को मंजूर किया है। यह कार्य एक डाकघर विभाग की एक एजेंसी करेगी।

परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि, परिषद् के वास्तुकार विभाग के सभी पदों के लिए भर्ती नियमों (आरआर) की कार्यसूची विषय को स्थगित कर दिया गया है। परिषद के सदस्यों की ओर से कर्मचारियों को डीटीएल वेतनमान पर सिफारिशें पालिका परिषद के अध्यक्ष को भेज दी गई हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि, शिक्षा, मार्केट और महिला छात्रावास के मुद्दों पर तीन समितियों का गठन किया गया है और परिषद के सदस्य कुलजीत सिंह चहल, गिरीश सचदेवा और विशाखा सैलानी को क्रमश: इन समितियों का समन्वयक बनाया गया है।

शिक्षा को लेकर पालिका परिषद सदस्य कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि, पालिका परिषद के स्कूलों का गौरव और प्रतिष्ठा पुन: प्राप्त करने के लिए शिक्षा क्षेत्र में संचनात्मक बदलाव के लिए स्कूलों के सिविल और इलेक्ट्रिकल इंफ्रास्ट्रक्च र, पाठ्यक्रम और समग्र विकास पर एक विस्तृत रिपोर्ट परिषद की अगली बैठक में प्रस्तुत की जाएगी।

वहीं सदस्य चहल ने बैठक में सुझाव दिया कि, प्रत्येक पालिका परिषद स्कूल में कक्षाओं और स्टाफ के कमरों में फर्नीचर, कॉफी मशीन, माइक्रोवेव, लॉकर या छोटी अलमारी, स्टाफ के लिए टैब और पुस्तकालय की किताबें उपलब्ध पालिका परिषद स्कूलों के छात्रों को डेटा पैक शुल्क पूरी लॉकडाउन अवधि में जो प्रदान किया गया था, वह कोविड की स्थिति के सामान्य होने तक सभी छात्रों को जारी रखा जा सकता है।

इसके अलावा पालिका परिषद के सदस्य गिरीश सचदेवा ने सरोजनी नगर मार्केट की संशोधित योजना के संबंध में कार्यसूची सूची की जानकारी दी और कहा कि, एनबीसीसी के साथ विभिन्न बैठकें की गई हैं और सभी हितधारकों की इच्छा के अनुसार एक विस्तृत योजना बनाने की आवश्यकता है और सभी हितधारकों के साथ भी बहुत जल्द ही बैठक की जानी है। इसलिए इस विषय को स्थगित कर दिया गया है।

दरअसल सरोजिनी नगर मार्केट में जल्द ही उचित बदलाव किए जा सकते हैं। मार्केट को ग्राहकों के लिए और सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह बैठक भारत सरकार की विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री, संसद सदस्य (नई दिल्ली) मीनाक्षी लेखी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें पालिका परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र, उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, विधायक और पालिका परिषद के सदस्य शामिल रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it