हिमाचल प्रदेश: बस के खाई में गिरने से 6 यात्रियों की मौत, कई घायल
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के सनोरा में निजी बस के खाई में गिरने से 6 यात्रियों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

हिमाचल। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के सनोरा में निजी बस के खाई में गिरने से 6 यात्रियों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों को राज्य की राजधानी से करीब 55 किलोमीटर दूर सोलन के क्षेत्रीय इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के समय निजी बस मानवा से सोलन जा रही थी। हादसा नाई नेती पंचायत के पास हुआ, जो राजगढ़ से करीब 25 किलोमीटर दूर है।

सिरमौर के डिप्टी कमिश्नर ललित जैन ने बताया कि बचाव कार्य पूरा हो गया है। हादसे के शिकार अधिकांश पीड़ित राजगढ़ क्षेत्र के हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि प्रशासन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई बस से पीड़ितों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही बचाव कार्य शुरू कर दिया था।
पुलिस की मानें तो अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। इससे पहले भी हिमाचल में इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं। कुछ दिन पहले ही कांगड़ा स्थित नुरपुर में एक सड़क हादसे के दौरान 26 बच्चों की मौत हो गई थी।


