जशपुर जिले में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ मामले में छह लोग गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ कर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुचाने के मामले में कांसाबेल पुलिस ने एक धार्मिक प्रचारक सहित छह लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ कर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुचाने के मामले में कांसाबेल पुलिस ने एक धार्मिक प्रचारक सहित छह लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने आज कहा दो दिन पहले कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नकबार के बहमा गांव में एक समुदाय के धार्मिक स्थल पर लगाए गए झंडे जबरन निकाल कर वहां दूसरे समुदाय के प्रतीक चिह्न लगा दिए गए थे।
इस मामले में गांव के लोगों ने एक धर्म प्रचारक समेत छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। कांसाबेल थाना पुलिस ने जांच के बाद प्रचारक समेत सभी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इस मामले को लेकर गांव में तनाव की स्थिति निर्मित होने से पहले ही सभी छह लोगों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।


