Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश से 6 मुसलमान सांसद जीते
साल 2014 में उत्तर प्रदेश से एक भी मुसलमान सांसद जीतकर लोकसभा में नहीं पहुंच सका था लेकिन इस बार का हाल कुछ अलग

लखनऊ। साल 2014 में उत्तर प्रदेश से एक भी मुसलमान सांसद जीतकर लोकसभा में नहीं पहुंच सका था लेकिन इस बार का हाल कुछ अलग है। इस बार छह सांसद जीत के साथ दिल्ली का रुख करने को तैयार हैं।
इस साल समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के तीन-तीन उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।
सपा से मोहम्मद आजम खान (रामपुर), शफिकुर रहमान वर्क (संभल) और एसटी हसन (मुरादाबाद) हैं जबकि बसपा से अफजाल अंसारी (गाजीपुर), दानिश अली (अमरोहा) और फजलुर रहमान (सहारनपुर) हैं।
ये सभी मुसलमान सांसद ऐसे इलाकों से चुने गए हैं, जहां मुसलमान आबादी अच्छी-खासी है।
इस साल कुछ बड़े मुसलमान उम्मीदवार चुनाव हार भी गए। इनमें सलमान खुर्शीद (फरुखाबाद), सलीम शेरवानी (बदायूं), जफर अली नकवी (लखीमपुर) और कैसर जहां (सीतापुर) प्रमुख हैं।
ये सभी कांग्रेस की सीट पर चुनाव लड़े।
Next Story


