Top
Begin typing your search above and press return to search.

छह लापता बच्चों का नहीं मिला सुराग

शहर से आए दिन बच्चे लापता हो रहे हैं, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। बीते 10 दिनों में टीएचए से लापता होने वाले 6 बच्चों में से आर्ची ही अभिभावक के पास पहुंच पाई।

छह लापता बच्चों का नहीं मिला सुराग
X

गाजियाबाद। शहर से आए दिन बच्चे लापता हो रहे हैं, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। बीते 10 दिनों में टीएचए से लापता होने वाले 6 बच्चों में से आर्ची ही अभिभावक के पास पहुंच पाई। गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए गाजियाबाद पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान के तीसरे और चौथे चरण के बाद भी करीब 150 बच्चे लापता हैं। इसमें खोड़ा थाना नंबर वन और इंदिरापुरम दूसरे नंबर पर है।

जुलाई 2016 से लेकर अब तक टीएचए में औसतन 4 दिन में 1 बच्चा लापता हो रहा है। जिले से 150 बच्चे अभी भी लापता हैं गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए अभियान की शुरुआत करने वाली गाजियाबाद पुलिस अपने ही क्षेत्र से लापता बच्चों को नहीं खोज पा रही है।

गुमशुदगी के मामले में टीएचए का खोड़ा थाना पहले व इंदिरापुरम दूसरे स्थान पर है। 5 दिन से लापता हैं 3 सगी बहनें साहिबाबाद थाना क्षेत्र के पसौंडा से लापता हुईं सगी तीन बहनों को पुलिस पांच दिन बाद भी बरामद नहीं कर सकी है।

पुलिस जांच में पता चला है कि पारिवारिक विवाद के चलते बच्चियों को दूर के रिश्तेदार ने ही अगवा किया है। वारदात के बाद से आरोपी रिश्तेदार फरार बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में दिल्ली और बिहार में कई स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है। बता दें कि 15 फरवरी से पसौंडा के मौसम विहार कॉलोनी में रहने वाले अब्दुल हसन की तीन बेटियां लापता हैं। परिजन पिछले कई दिनों से पुलिस अधिकारियों से बच्चियों को बरामद करने की गुहार लगा रहे है, लेकिन 5 दिन बाद भी बच्चियों का कोई पता नहीं चल सका है।

9 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

खोड़ा के वंदना एनक्लेव से लापता हुई तीसरी की छात्रा का पुलिस 9 दिन बाद भी सुराग नहीं लगा पाई है। पिता राजेश ने बताया कि उनकी बेटी पायल पास के एक निजी स्कूल में तीसरी की छात्रा है। 10 फरवरी की शाम को उनकी पत्नी ने पढ़ाई न करने पर पायल को डांट लगाई और पिता के आने पर शिकायत करने की बात कही थी। शाम करीब 7 बजे पायल अचानक घर से लापता हो गई। आसपास उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला।

डेढ़ महीने बाद भी नहीं मिली छात्रा

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के प्रह्लाद गढ़ी से करीब डेढ़ महीने पहले 10वीं की छात्रा रहस्यमय हालात में घर से लापता हो गई थी। छात्रा के परिजनों ने उसके ट्यूशन टीचर पर ही बेटी को बहला फुसला कर अपहरण करने का आरोप लगाया था।

छात्रा के लापता होने के बाद से पुलिस आरोपी युवक को भी अरेस्ट नहीं कर सकी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर फोन लोकेशन के आधार पर बच्ची की तलाश करने का दावा करती है।

इस मामले में एसएचओ इंदिरापुरम का कहना है कि छात्रा के लापता होने के बाद से आरोपी युवक का नंबर बंद है। ऐसे में पुलिस उसकी लोकेशन नहीं ले पा रही है। फिलहाल पुलिस की दो टीमें छात्रा को खोजने में जुटी हैं। दो साल पहले मकनपुर क्षेत्र से लापता हुए 7वीं के छात्र का पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है। परिजन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद करीब दो साल से पुलिस अधिकारियों से बेटे की बरामदगी के लिए गुहार


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it