कांग्रेस के 11 विधायक तेलंगाना विधानसभा से निलंबित
तेलंगाना विधान सभा में बजट सत्र के दौरान हंगामा करने के कारण कांग्रेस के छह सदस्यों को आज विधान सभा से निलंबित कर दिया गया।

हैदराबाद। तेलंगाना विधान सभा में बजट सत्र के दौरान हंगामा करने के कारण कांग्रेस के 11 विधान सभा सदस्यों और छह विधान पार्षदों समेत कुल 11 विधायकों को विधान मंडल से आज पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। इनमें से दो विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी गयी है।
कल जब बजट सत्र के शुरू होने पर राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबाेधित कर रहे थे तो उसी दौरान कांग्रेस के विधायकों ने हंमागा करना शुरू कर दिया। इस मसले को लेकर 11 विधायकों को निलंबित कर दिया गया।
निलंबित किये गये कांग्रेस के सदस्यों में विधान सभा में विपक्ष के नेता के जना रेड्डी समेत कांग्रेस के 11 विधायक और विधान परिषद में विपक्ष के नेता शाबिर अली भी शामिल हैं।
एक अभूतपूर्व कार्रवाई में, दो कांग्रेस विधायकों, के वेंकट रेड्डी और संपत कुमार की सदस्यता निलंबित कर दी गई है। दोनों पर राज्यपाल के संबोधन के दौरान आसन की ओर हेडफोन फेंकने का आरोप है जिससे परिषद के सभापति स्वामी गौड की आंख में चोट लगी थी। सभी विधायक मौजूदा बजट सत्र के अंत तक सदन से निलंबित रहेंगे।


