किसान के परिजनों को छह लाख की सहायता
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के कंचनपुरी पचपेरा में आत्महत्या करने वाले किसान के परिजनों को 6 लाख रुपये की सहायता प्रदान की गई

नैनीताल। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के कंचनपुरी पचपेरा में आत्महत्या करने वाले किसान के परिजनों को 6 लाख रुपये की सहायता प्रदान की गई।
इसमें पांच लाख रुपये सरकार की ओर से और एक लाख भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक की ओर से दिए गए हैं।
गौरतलब है कि उधमसिंह नगर के कंचनपुरी में 25 जून को राम अवतार (45) पुत्र राम प्रसाद ने पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली थी।
इस घटना के बाद विधायक पुष्कर सिंह धामी ने राम अवतार के परिजनों को स्वयं एक लाख रुपये देने तथा मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये दिलावाने की बात कही थी।
विधायक पुष्कर सिंह धामी तथा एसडीएम आज उसके घर पहुंचे तथा मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख तथा विधायक ने स्वयं की ओर से एक लाख रुपये का चेक पीड़ित परिवार को सौंपा।
इस दौरान विधायक धामी ने राम अवतार के बच्चों की शिक्षा तथा लड़कियों की शादी के लिए भी मदद देने का आश्वासन दिया।


