काबुल में विस्फोट से छह मरे, 20 घायल
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को राष्ट्रपति कार्यालय के सामने हुए आत्मघाती विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी 20 अन्य घायल हो गए

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को राष्ट्रपति कार्यालय के सामने हुए आत्मघाती विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी 20 अन्य घायल हो गए।
विस्फोट उस समय हुआ जब राष्ट्रपति पैलेस के निकट विरोध-प्रदर्शन के लिए सैकड़ाें लोग एकत्र हुए थे। धमाका स्थानीय समयानुसार 1.30 बजे हुआ।
विस्फोट सिटी सेंटर पर व्यस्तम पश्तुनिस्तान स्क्वायर के सर्किल के निकट हुुआ। जहां राष्ट्रपति पैलेस के अलावा विभिन्न मंत्रालयों के कार्यालय हैं।
संवाद समिति स्पूतनिक ने गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि पुलिस के पहचान लिये जाने के बाद आत्मघाती हमलावर ने जांच केन्द्र के निकट अपने को उड़ा दिया। धमाके में कम से कम छह लोग मारे गये और 20 अन्य घायल हो गये। घायलों में एक पुलिसकर्मी भी है।
गाजी और उरुजगन प्रांत में तालिबान के खतरे को देखते हुए सुरक्षा के अभाव को लेकर विरोध करने के लिए राष्ट्रपति पैलेस की ओर हजाराें लोग मार्च कर रहे थे। इसके मद्देनजर सोमवार को वहां सुरक्षा कड़ी करके आसपास की सड़कें बंद कर दी गयीं थी।


