Begin typing your search above and press return to search.
पाकिस्तान में बस-कार की टक्कर में छह की मौत
पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के भक्कर जिले में एक कार और बस के बीच हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। यह जानकारी मामले में बचाव कर रही टीम ने दी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के भक्कर जिले में एक कार और बस के बीच हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। यह जानकारी मामले में बचाव कर रही टीम ने दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया, दुर्घटना जिले के मनकेरा इलाके में झांग रोड पर उस समय हुई, जब विपरीत दिशाओं से आ रहे दो वाहन क्रॉसिंग से गुजरते समय आपस में टकरा गए। इसके परिणामस्वरूप कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई।
बचाव कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।
मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं। हादसे में सिर में चोट लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल है।
Next Story