बस-कार की टक्कर में छह की मौत
हाथरस जिले के सदाबाद कोतवाली क्षेत्र में यमुना-एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज की बस ने कार को पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसपर सवार एक ही परिवार के छह सदस्यों की मृत्यु हो गई जबकि अन्य तीन घायल हो गए

हाथरस । उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के सदाबाद कोतवाली क्षेत्र में यमुना-एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज की बस ने कार को पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसपर सवार एक ही परिवार के छह सदस्यों की मृत्यु हो गई जबकि अन्य तीन घायल हो गये ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया की फिरोजाबाद निवासी मुराली लाल के परिवार के कुछ सदस्य कल मथुरा-वृन्दावन घूमने गये थे । कल देर रात वे लोग कार से वापस लौट रहे थे ।
सादाबाद कोतवाली इलाके में माइल स्टोन 144 के पास यमुना-एक्सप्रेस वे पर बुलन्दशहर डिपो की बस ने तेज रफ्तार बस ने कार को पीछे से टक्कर मार दी जिससे कार पर सवार मुनीशा (40) उसकी पुत्री सपना (10) हीरा (15) के अलावा पुत्र हीरो (16) विपिन (22) और रिश्तेदार संदीप (26ं) की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।
दुर्घटना में घायल संगीता ,भूरा और गुड्डा को गंभीर हालत में आगरा भेजा गया है । उन्होंने बताया कि हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया । पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है ।


