लखनऊ में लूट ,हत्या एवं डकैती वाले गिरोह के छह बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने कृष्णानगर क्षेत्र से लूट, हत्या एवं डकैती आदि डालने वाले गिरोह के छह बदमाशों को आज गिरफ्तार कर लिया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने कृष्णानगर क्षेत्र से लूट, हत्या एवं डकैती आदि डालने वाले गिरोह के छह बदमाशों को आज गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने यह बताया की। उन्होंने बताया कि कृष्णानगर क्षेत्र से स्थानीय पुलिस के अलावा स्वाट टीम और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए अलीगनर सुनहरा के पास से लूट, हत्या और डकैती डालने वाले गिरोह के छह शातिर बदमाशों यशार्थ सिंह, रवि रावत, सचिन सक्सेना, अभय वर्मा और संदीप रावत को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गये गिरोह के कब्जे से चार तमंचे, एक रिवाल्वर,कीमती कार, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन के अलावा दो वाकी-टाकी बरामद किए।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी का करीबी रिश्तेदार अभय वर्मा जिसकी ठाकुरगंज इलाके में छोटे लोधी की हत्या में संलिप्ता थी।
इसके अलावा गुडम्बा में लूट की घटना के अलावा अन्य कई वारदातों को अंजाम दिया था।
श्री नैथानी ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह के सदस्य घटना को करने से पहले वहां रेकी करते है ।
सभी बदमाशों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।


