पंजाब में 6 जिले कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित : अमरिंदर
मुख्यमंत्री कैप्टन सिंह आज सर्वाधिक कोरोना प्रभावित जिलों लुधियाना, एस.ए.एस. नगर (मोहाली), जालंधर, बठिंडा, पटियाला और अमृतसर में कोविड स्थिति की समीक्षा को लेकर एक वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने फिलहाल पूर्ण लॉकडाउन की संभावना से इंकार करते हुए सर्वाधिक कोविड प्रभावित छह जिलों के उपायुक्तों को माईक्रो कंटेनमैंट रणनीति को पुख्ता करने और शत प्रतिशत टेस्टिंग यकीनी बनाने के निर्देश दिए।
कैप्टन सिंह आज सर्वाधिक कोरोना प्रभावित जिलों लुधियाना, एस.ए.एस. नगर (मोहाली), जालंधर, बठिंडा, पटियाला और अमृतसर में कोविड स्थिति की समीक्षा को लेकर एक वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन कोई हल नहीं है, क्योंकि इससे बड़े पैमाने पर प्रवासी मज़दूरों का अपने राज्यों की ओर पलायन होगा जहाँ मैडीकल सुविधाएं पहले से बहुत कम हैं। उन्होंने संबंधित जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी पाबंदियाँ सख्ती से लागू की जाएँ और ज़्यादा पॉजिटिव मामलों वाले इलाकों के होटलों में बैठकर खाने पर रोक लगाई जाए और रैस्टोरैंटों के स्टाफ की कोविड जांच की जाए।
उद्योग जगत को हल्के लक्षण वाले कामगारों के इलाज के लिए अपने स्वयं के कोविड इलाज केंद्र स्थापित करने और अस्थाई अस्पताल तैयार करने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कोविड के खि़लाफ़ जंग मिलजुल कर लडऩे पर ज़ोर दिया।
उन्होंने मुख्य सचिव को सुझाव दिया कि कोविड के खि़लाफ़ जंग में सेवामुक्त डॉक्टरों/नर्सों और एम.बी.बी.एस. के आखिरी वर्ष के छात्रों को संस्थानों में फिर ड्यूटी पर आने के लिए प्रोत्साहित किया जाये ।
उन्होंने कोरोना प्रभावित इलाकों में टेस्टिंग प्रणाली को मज़बूत करने के लिए तुरंत कदम उठाने को कहा । माईक्रो कंटेनमैंट रणनीति सख्ती से लागू की जाए और जिला अधिकारियों को कोविड का फैलाव रोकना अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता बनानी चाहिये । इस चुनौतीपूर्ण समय में अधिकारियों के अच्छे काम की प्रशंसा भी की ।


