बिजली गिरने से छह की मौत
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में बिजली गिरने से एक बच्ची सहित छह लोगों की मौत हो गई व एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गए
टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में बिजली गिरने से एक बच्ची सहित छह लोगों की मौत हो गई व एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका ने आज बताया कि बुढेरा थाना क्षेत्र के गावं मिडावली में कल एक खेत पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में बडी सख्यां में गांव के लोग अपने बच्चों के साथ खाना खाने गए हुए थे।
इस बीच तेज गर्जना के साथ जोरदार बारिश शुरू हुई जिससे लोग इघर-उधर भागे।
तभी आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट मे आने से देशराज लोदी (12) सुखदीन लोदी (27) मानबाई (55) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस घटना में एक बच्ची सहित अन्य 09 लोग झुलस गए जिन्हें गम्भीर हालत में जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
एक अन्य घटना खरगापुर थाना क्षेत्र के मातोल गावं में बिजली गिरने से एक महिला पूजा रेकवारे की मौत हो गई व छह अन्य लोग घायल हुए इन्हें जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
तीसरी घटना जिले के देरी थाना क्षेत्र के गावं घोडीपुरवा में हुई जहां एक खेत पर बुआई का करने वाले राजाराम लोदी (50) पर बिजली गिरी उसकी चपेट में आने से खेत पर ही मौत हो गई।
पलेरा थाने के सैपुरा गावं में खुमनी बाई (55) खेती के काम में लगी थी। इस बीच बिजली गिरी जिससे झुलस गई। तत्काल अस्पताल लाते समय उसकी मौत हो गई।


