बक्सर में छह अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
बिहार में बक्सर जिला पुलिस ने छह अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया

बक्सर। बिहार में बक्सर जिला पुलिस ने छह अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सोमवार की रात डुमरांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के.के सिंह को सूचना मिली थी कुछ अपराधी शराब की खेप मलियाबाग के रास्ते नवानगर आ रहे हैं।
सूचना मिलते ही एसडीपीओ के:के सिंह ने एक विशेष टीम का गठन कर बूढेला पुल के समीप वाहन जांच शुरू की। इसी बीच पुलिस की नजर एक बोलेरो गाड़ी पर पड़़ी। पुलिस ने बोलेरो चालक को रूकने का इशरा किया लेकिन चालक वाहन लेकर फरार होने लगा। पुलिस ने पीछा कर बोलेरो वाहन को पकड़ लिया। पुलिस ने बोलेरो की तलाशी ली तब वाहन से तीन देशी कट्टा, चार कारतूस, 500 ग्राम गांजा, 12 हजार रूपया नगद और सात मोबाइल बरामद किया गया। इसके बाद वाहन पर सवार छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान दीपू कुमार, उत्तम कुमार, चंदन कुमार, बृजेश कुमार, संतोष कुमार जायसवाल और हरीश कुमार के रूप में की गयी है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।


