अमृतसर के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से छह कोरोना मरीजों की मौत
पंजाब में अमृतसर के नीलकंठ अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से छह कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया जबकि एक की हालत गंभीर है

अमृतसर। पंजाब में अमृतसर के नीलकंठ अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से छह कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया जबकि एक की हालत गंभीर है। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ हंगामा कर दिया।
दूसरी तरफ अस्पताल के एमडी ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से पांच मरीजों की मौत हुई है। यहां पिछले 48 घंटे से ऑक्सीजन की कमी है तथा प्रशासन का कहना है कि सरकारी अस्पतालों से पहले निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन नहीं दी जा सकती। अस्पताल के प्रबंधन ने जिला प्रशासन पर अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं करने का आरोप लगाया है।
उल्लेखनीय है कि पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने प्रधानमंत्री के साथ हुई वर्चुअल समीक्षा बैठक में राज्य में ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाया था। मुख्यमंत्री ने उपयुक्त ऑक्सीजन सप्लाई यकीनी बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की थी।
शुक्रवार को जिला उपायुक्त गुरप्रीत सिंह खैहरा ने भी आदेश जारी किया था कि जिन अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है वहां के मरीजों को गुरू नानक देव अस्पताल में स्थानांतरित किया जाये।


