मिर्जापुर हादसों में एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में आज विभिन्न हादसों बच्चे और किशोर समेत छह लोगों की मृत्यु

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में आज विभिन्न हादसों बच्चे और किशोर समेत छह लोगों की मृत्यु हो गई ।
पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिर्जापुर शहर में गंगा नदी के नारघाट पर नहाने के समय एक पाण्डेयपुर निवासी गुड्डू के 16 वर्षीय पुत्र शिवम की नारघाट पर नहर में डूबने से मौत हो गई।
इसके अलावा चंदौली जिले के कमालपुर निवासी नन्हे का आठ साल का बेटा अरमान गंगा नहर में स्नान करते वक्त डूब गया जबकि उसके भाई को एक युवक ने बचा लिया ।
उन्होंने बताया कि कटरा कोतवाली पुलिस ने बरौधा कचार मोहल्ले के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर हो गई।
उसकी शिनाख्त देहात कोतवाली क्षेत्र के नैपुरवा निवासी प्रेम चन्द्र के 35 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रुप में की गई।
दूसरी घटना पडरी क्षेत्र के देवरी माइनर पास एक अज्ञात युवक की भी ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई। उसकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
प्रवक्ता के अनुसार मडिहान क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव में बुधवार को 35 वर्षीय गोरख चौहान घर में बिजली का काम कर रहा था।
उसी दौरान करंट की चपेट में आने से झुलस गया और उसकी मौके पर मौत हो गई।
एक अन्य घटना अहरौरा क्षेत्र के वाराणसी सोनभद्र राजमार्ग पर हुई सड़क हादसे में बाईक सवार की मृत्यु हो गयी।


