तेज रफ्तार कार ने छह वाहनों में मारी टक्कर, हादसा टला
इंदिरापुरम वसुंधरा सेक्टर-तीन में सोमवार सुबह कार चला रहे नौवीं के छात्र ने छह वाहनों में टक्कर मार दी

गाजियाबाद। इंदिरापुरम वसुंधरा सेक्टर-तीन में सोमवार सुबह कार चला रहे नौवीं के छात्र ने छह वाहनों में टक्कर मार दी। कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार महिला व एक युवक भी घायल हो गया। आरोपी छात्र सेक्टर-पांच में कार खड़ी कर फरार हो गया। क्षतिग्रस्त कार के मालिकों ने इंदिरापुरम थाने में मामले की शिकायत दी है।
वसुंधरा सेक्टर तीन में रहने वाले कारोबारी के घर पर उनके दिल्ली निवासी साले का बेटा रहता है। वह एक निजी स्कूल के नौवीं कक्षा में पढ़ता है। सोमवार सुबह छात्र अपने फूफा की होंडा सिविक कार लेकर स्कूल के लिए निकला, लेकिन वह स्कूल नहीं गया। प्रत्यक्षदर्शी विनीत ने बताया कि छात्र तेज रफ्तार से कार चला रहा था। छात्र ने आधा दर्जन वाहनों में टक्कर मार दी। इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। छात्र कार लेकर फरार हो गया।
इस हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार महिला व युवक भी चपेट में आ गए। मोटरसाइकिल से गिरने से दोनों चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल महिला पुरुष को पास के एक क्लीनिक पर प्राथमिक उपचार दिलाया। इसके बाद महिला पुरुष चले गए। मौके से भागा छात्र भी मौके से वसुंधरा सेक्टर-पांच में कार खड़ी कर दिल्ली स्थित अपने घर भाग गया। इस मामले में क्षतिग्रस्त कार के मालिक मानेंद्र कंसल, वंदना, अनुज कुमार, मनीष द्विवेदी, इंद्रेश कुमार ने इंदिरापुरम थाने में शिकायत दी है। एसएचओ इंदिरापुरम सुशील कुमार दुबे ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने कब्जे में नहीं ली कार
हादसे के बाद छात्र कार छोड़कर फरार हो गया। छात्र के फूफा ने वसुंधरा सेक्टर पांच से कार को क्रेन से अपने घर के सामने खड़ी करवा ली। पुलिस न तो कार को अपने कब्जे में ला सकी और न ही छात्र को पकड़ सकी।
घटना के वक्त सुबह आठ बजे सड़क खाली थी, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही की मोटरसाइकिल में सबसे आखिर में टक्कर हुई, तब तक छात्र के कार की रफ्तार कम हो चुकी थी। जिससे मोटरसाइकिल सवार महिला व युवक को कम चोट आईं।
यह भी गनीमत रही की घटना शाम को नहीं हुई वरना बड़ा हादसा हो जाता। आसपास मार्केट होने के चलते शाम के समय यहां भीड़ रहती है। ऐसे में कई लोग इसकी चपेट में आ सकते थे।
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
- एक अक्टूबर 2017 को आठ लोगों को मारी टक्कर, नशे में था कार चालक
- 18 दिसंबर 2015 को इंदिरापुरम में नाबालिग छात्र ने दो लोगों को टक्कर मार दी थी


