मुजफ्फरनगर में आज किसान महापंचायत, गाजीपुर बॉर्डर खाली करवाने पहुंचे सुरक्षाकर्मी हटे
गाजीपुर बॉर्डर स्थित किसानों के धरनास्थल पर सुबह से ही हाईवोल्टेज ड्रामा जारी है, जहां एक तरफ दोपहर बाद से ही तनाव की स्थिति बनी हुई थी

गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली)। गाजीपुर बॉर्डर स्थित किसानों के धरनास्थल पर सुबह से ही हाईवोल्टेज ड्रामा जारी है, जहां एक तरफ दोपहर बाद से ही तनाव की स्थिति बनी हुई थी, वहीं देर रात बॉर्डर से अचानक सुरक्षाकर्मियों को हटा लिया गया है। फिलहाल बॉर्डर पर सभी पीएसी जवानों को क्यों हटाया गया है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है। हालांकि सुरक्षाकर्मियों द्वारा कहा गया कि सुबह से ड्यूटी पर तैनात थे, अब जाने के लिए बोला गया है।

इस बीच, जींद में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के समर्थन में किसानों ने सड़क जाम कर दिया। कई जगहों पर किसानों का जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है। हरियाणा के जींद- चंडीगढ़ मार्ग को किसानों ने कंडेला में जाम कर दिया।
वहीं, मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग सिसौली गांव पहुंच गए। यहां टिकैत के समर्थन में नारेबाजी की गई। ये समर्थक गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के भावुक होने से गुस्से में हैं।
राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत ने यहां पंचायत को संबोधित करते हुए ऐलान कर दिया कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे मुजफ्फरनगर सिटी के राजकीय इंटर कॉलेज में महापंचायत बुलाई जाएगी।


