उद्योग व्यापार ठप होेने से देश में हालात नाजुक हैं : गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंदी पर चिंता जताते हुए कहा है कि उद्योग, व्यापार ठप होने से देश में स्थिति नाजुक है

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंदी पर चिंता जताते हुए कहा है कि उद्योग, व्यापार ठप होने से देश में स्थिति नाजुक है।
श्री गहलोत ने आज यहां इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जेम्स एंड ज्वैलरी के नये छात्रावास का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह में कहा कि देश का निर्यात गिर गया है, उद्यमी और व्यापारी निराश हैं जबकि व्यवसायिक गतिविधियां ठप हैं। उन्होंने कहा कि नये रोजगार देने की बात की जा रही है जबकि 10 लाख लोग नौकरियां गंवा चुके हैं। ऐसी स्थिति देखकर तकलीफ होती है। देश में ऐसा माहौल बनने से चिंता होने लगी है।
श्री गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है, तथा देश में भय का माहौल बन रहा जो आज तक नहीं देखा गया। इसके चलते लोग देश छोड़कर भी जा रहे हैं। केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों का खामियाजा भी राज्यों को भुगतना पड़ रहा है, यही कारण है कि राज्य को जीएसटी से मिलने वाले राजस्व में सात हजार करोड़ रुपये की कमी आई है।
रिफाइनरी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश की कुल जरूरत की 40 तेल की पूर्ति राजस्थान से हो रही है। यहां रिफाइनरी लगने पर प्रदेश को अच्छा राजस्व मिलने के साथ बाहर तेलशोधन से होने वाले खर्च से भी बचा जा सकता है। भाजपा ने पांच साल इस मामले में कुछ नहीं किया लेकिन हमें इसका अवसर मिलने से रिफानरी का काम तेजी से आगे बढ़ सकेगा।
श्री गहलोत ने इंजी डुंइंग बिजनिस की चर्चा करते हुए कहा कि एकल खिड़की योजना के जरिए निवेशकों को होने वाली समस्याओं को हल किया गया है।


