बोनस देने को लेकर सीटू का माइंस आफिस के सामने प्रदर्शन
कर्मचारियों को बोनस देने के मामले में हुए एनजेसीएस की बैठक मेंं सेल प्रबंधन के अडिय़ल एवं नकारात्मक रवैये केे खिलाफ हिन्दुस्तान स्टील एम्पलाईज यूनियन सीटू द्वारा माइंस आफिस के सामने प्रदर्शन किया गया

दल्लीराजहरा। कर्मचारियों को बोनस देने के मामले में हुए एनजेसीएस की बैठक मेंं सेल प्रबंधन के अडिय़ल एवं नकारात्मक रवैये केे खिलाफ हिन्दुस्तान स्टील एम्पलाईज यूनियन सीटू द्वारा माइंस आफिस के सामने प्रदर्शन किया गया तथा कर्मचारियों को पिछले वर्ष की तुलना में अधिक बोनस की राशि देने की मांग को लेकर नारे लगाये गए।
सेल कर्मचारियों के बहुप्रतीक्षित बोनस के मुद्दे पर 13 अक्टूबर को हुए एनजेसीएस कोर कमेटी की बैठक में प्रबंधन द्वारा अडिय़ल रवैया अपनाते हुए एकतरफा फैसला लेकर पिछले वर्ष के बोनस की राशि को ही इस वर्ष के बोनस के रूप मेें घोषित किये जाने के खिलाफ सेल की सभी इकाइयों में सीटू ने विरोध प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में लौह अयस्क खदान समूह राजहरा मेेंं खदान कर्मचारियों ने हिन्दुस्तान स्टील एम्पलाईज यूनियन सीटू के नेतृत्व मेें माइंस आफिस के सामने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के अवसर पर यूनियन अध्यक्ष प्रकाश क्षत्रिय ने कहा कि सेल कंपनी पिछले दोनों वित्तीय वर्ष से मुनाफे में रही है तथा वर्तमान मेेंं कोरोना महामारी जैसे विपरीत परिस्थिति के बावजूद कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिनकी सेल प्रबंधन से यह अपेक्षा थी कि पिछले वर्ष की तुलना मेें इस वर्ष अधिक बोनस दिया जायेगा। कर्मचारियों की इन्हीं अपेक्षाओं के अनुरूप यूनियनों ने 13 अक्टूबर को हुए एनजेसीएस की बैठक में सेल प्रबंधन से पिछले वर्ष की तुलना में अधिक बोनस दिए जाने की मांग को प्रमुखता के साथ रखा। वहीं प्रबंधन ने यूनियनों की सहमति के बगैर ही एकतरफा निर्णय लेकर पिछले वर्ष के बराबर की राशि को इस वर्ष बोनस के रूप में दिए जाने की घोषणा कर दी।
प्रबंधन के इस घोषणा को हिन्दुस्तान स्टील एम्पलाईज यूनियन सीटू समस्त कर्मचारियोंं का अपमान मानती है तथा सीटू ने पूरे सेल में प्रबंधन के इस फैसले का विरोध करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत राजहरा माइंस अफिस के सामने यह प्रदर्शन करते हुए यूनियन प्रबंधन से यह मांग करता है कि कर्मचारियों को पूरे सम्मान के साथ बोनस के मुद्दे पर पुनर्विचार कर पिछले वर्ष की तुलना में अधिक बोनस की राशि दी जाये।
यूनियन सचिव पुरूषोत्तम सिमैया ने कहा कि सेल कर्मचारी पूरी मेहनत और लगन के साथ कंपनी के उत्पादन एवं उत्पादकता को बढाए रखने में अपनी जान तक कुर्बान कर दे रहे हैं लेकिन सेल प्रबंधन कर्मचारियों के इस योगदान को नजरअंदाज कर कर्मचारियों के साथ अपमानजनक व्यवहार कर रहा है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अगर जरूरत पड़ी तो पूरी एकता के साथ इस आंदोलन का विस्तार किया जायेगा। उन्होने आगे कहा कि 13 अक्टूबर को हुए बैठक में प्रबंधन का रवैया बर्दाश्त करने योग्य नहीं है, कर्मचारियों की ताकत को सेल प्रबंधन कम आंक रहा है।
प्रबंधन का यह रवैया कंपनी मेें औद्योगिक अशांति का कारण बन सकता है इसलिए प्रबंधन को जल्द से जल्द बोनस के मुद्दे पर पुनर्विचार कर कर्मचारियों के लिए सम्मानजनक राशि की घोषणा करनी होगी। इस प्रदर्शन मेें सैकड़ोंं की संख्या मेें उपस्थित खदान कर्मचारियों ने भी प्रबंधन के अडिय़ल वं नकारात्मक रवैये की जमकर आलोचना की तथा सम्मानजनक बोनस राशि प्राप्त करने के लिए आगे किसी भी हद तक संघर्ष में जाने की बात कही है।


