Begin typing your search above and press return to search.
सीतारमण को पाक मुद्दों से निपटने के लिए इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिए: शांताराम नाइक
गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष शांताराम नाइक ने कहा कि निर्मला सीतारमण को पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए देश की दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिए

पणजी। गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष शांताराम नाइक ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए देश की दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिए।
पणजी में कांग्रेस हाउस में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर नाइक ने अपने संबोधन में कहा कि सीतारमण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चमचागिरी बंद करनी चाहिए।
नाइक ने कहा, "सीतारमण को दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्हें पाकिस्तान संबंधी मसलों से मजबूती के साथ निपटना चाहिए और सिर्फ मोदी के लिए कठपुतली बनकर नहीं रहना चाहिए।"उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि न ही प्रधानमंत्री मोदी और न ही रक्षा मंत्री को हर सप्ताह शहीद हो रहे हमारे जवानों की कोई चिंता है।"
Next Story


