जिलाधिकारी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रवानगी और मतगणना की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी एनपी सिंह ने अधिकारियों के साथ फूल मंडी का निरीक्षण किया।
ग्रेटर नोएडा। विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रवानगी और मतगणना की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी एनपी सिंह ने अधिकारियों के साथ फूल मंडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने खामियों को तत्काल दूर कराए जाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि 11 फरवरी को जनपद की तीनों विधानओं में होने वाले मतदान के लिए 10 फरवरी को मतदान पार्टियां रवाना होगी। जिसके बाद ईवीएम मशीनों को यहीं जमा कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी कि जिन बसों के माध्यम से पोलिंग पार्टिया रवाना होगी सभी वाहनों को 9 फरवरी की रात में ही निर्धारित स्थानों पर भेज दिया जाए। स्ट्रांग रूम के सभी कमरों को अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अपनी देखरेख में ठीक कराएं। फोर्स के ठहरने के लिए भी सभी व्यवस्थाएं पूरी कराई जाएं। वहीं मंडी परिसर में प्रतिदिन सफाई भी सुनिश्चित कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ एडीएम प्रशासन कुमार विनित, एडीएम वित्त केशव कुमार, एसडीएम सदर राजेश कुमार सिंह, दादरी अमित कुमार सिंह, जेवर वीके श्रीवास्तव, एआरटीओ राजेश कुमार सिंह, पूर्ति अधिकारी विजय बहादुर सिंह, पुलिस विभाग के अधिकारी, लोक निर्माण विभाग समेत अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
चुनाव प्रचार में उम्मीदवारों ने ली 167 वाहनों की अनुमति विधानसभा चुनावी प्रचार में प्रत्याशी जोर-शोर से जुटे हैं। जिलाधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि उम्मीदवारों के चुनावी मैदान में 167 वाहन प्रचार-प्रसार में लगे हैं।


