सितारगंज : कांग्रेस का वाेट बैंक बचाना चुनौती
उत्तराखंड में सितारगंज विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी मालती विश्वास के समक्ष अपने वोट बैंक को बचाए रखना किसी चुनौती से कम नहीं है
सितारगंज। उत्तराखंड में सितारगंज विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी मालती विश्वास के समक्ष अपने वोट बैंक को बचाए रखना किसी चुनौती से कम नहीं है , वहीं भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगणा के पुत्र सौरभ बहुगुणा ने बंगाली समुदाय के मतदाताओं के बीच सेंधमारी करने के साथ ही मुस्लिम वर्ग के मतदाताओं में भी अपनी पैठ बनाने का दावा किया है।
दूसरी तरफ निर्दलीय प्रत्याशी विंदा विश्वास भी विश्वास की राह में रोडे अटकाए हुए हैं। विश्वास अपने ही खेमे के रुठे नेताओं को मनाने में कामयाब नहीं हो पा रही हैं, जिससे उनकी राह कांटों से भरी पड़ी है।
सितारगंज विधानसभा में कांग्रेस ने बंगाली समुदाय से ताल्लुक रखने वाली मालती विश्वास को इस विश्वास के साथ प्रत्याशी बनाया था कि वह बंगाली बाहुल्य इस सीट को आसानी से जीत पाएंगी, लेकिन मालती कांग्रेस के उस विश्वास को कायम रख पाएंगी इसमें संदेह है। उनके पति श्याम विश्वास की पहली पत्नी विंदा विश्वास निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में मालती की राह रोकने के लिए मुस्लिम मतदाताओं में न्याय की गुहार लगा रही है।


