निर्मला सीतारमण देश की रक्षा मंत्री बनीं
अर्थशास्त्री और (भाजपा) की प्रवक्ता के रूप में पार्टी में अपनी पकड़ मजबूत बनाने और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री के रूप में सरकार की नीतियों को बिनाया

नयी दिल्ली । अर्थशास्त्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रवक्ता के रूप में पार्टी में अपनी पकड़ मजबूत बनाने और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री के रूप में सरकार की नीतियों को बिना किसी शोर-शराबे के सहजता से लागू करने वाली निर्मला सीतारमण को पदोन्नत कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। सीतारमण देश की पहली रक्षा मंत्री बनी। श्रीमति सीतारमण अभी कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हैं। उनका जन्म तमिलनाडु के मदुरई जिले में 18 अगस्त 1959 को हुआ था। उन्होंने तिरुचिरापल्ली के सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्व विद्यालय में दाखिला लिया। उन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर और ‘इंडो-यूरोपीयन टेक्सटाइल ट्रेड’ विषय पर पीएचडी की। कुछ समय के लिए उन्होंने अर्थशास्त्री के रूप में भी काम किया। वह लंदन के एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग एसोसिएशन में सहायक अर्थशास्त्री रहीं।
इसके बाद लंदन में ही प्राइस वाटरहाउस में वरिष्ठ प्रबंधक (अनुसंधान एवं विश्लेषण) के रूप में काम किया और साथ ही साथ बीबीसी वर्ल्ड सर्विस में भी सेवाएँ देती रहीं। भारत लौटने पर वह हैदराबाद की सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी स्टडीज से जुड़ीं और ‘प्रणव’ नाम से एक स्कूल की स्थापना की। वर्ष 2003 से 2005 के बीच वह राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य भी रहीं।
वर्ष 2008 में वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं और राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उन्हें जगह मिली। मार्च 2010 में उन्हें पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया जहाँ से उनके करियर ने उड़ान भरी। विशेषकर गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव करने में उनकी मुखरता का प्रसाद उन्हें श्री मोदी के नेतृत्व में पार्टी की जीत के बाद मिला जब 26 मई 2014 को उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया।


