सीतारमण और बिपिन रावत ने मलिक से की मुलाकात, सुरक्षा स्थिति पर चर्चा
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक से आज यहां मुलाकात की

श्रीनगर। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक से आज यहां मुलाकात की और नियंत्रण रेखा के पार से बढ़ रही घुसपैठ तथा आतंकवादी गतिविधियों के परिप्रेक्ष्य में राज्य में आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा स्थिति के संदर्भ में चर्चा की।
Smt @nsitharaman calls on the Hon'ble Governor of Jammu & Kashmir, Shri Satya Pal Malik in Srinagar pic.twitter.com/zqvpQIJwzQ
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) September 2, 2018
Smt @nsitharaman along with Gen. Bipin Rawat, CoAS, visits the Balbir forward post in Jammu and Kashmir where she interacts with troops of the 28 Inf Div.
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) September 2, 2018
Smt @nsitharaman is the first Raksha Mantri ever to visit the post. pic.twitter.com/aNfCzZuhbB
राजभवन के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सीतारमण और जनरल रावत ने राज्यपाल से भेंट की। रक्षा मंत्री के राजभवन पहुंचने पर राज्यपाल ने उनका स्वागत किया।
सीतारमण मलिक को राज्यपाल पद की नियुक्त के लिए बधाई दी।
राज्यपाल एवं रक्षा मंत्री ने इस वर्ष अक्टूबर-दिसम्बर में होने जा रहे शहरी स्थानीय निकाय और पंचायत चुनावों के संबंध में भी चर्चा की।
मलिक ने राज्य की जनता की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए नागरिक प्रशासन , पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बल के साथ समन्वय के लिए उत्तरी सेना कमांड के कामों की सराहना की।


