सीताराम येचुरी ने ईद-उल-जुहा की बधाई दी
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने आज लोगों को ईद-उल-जुहा की बधाई दी

नयी दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने आज लोगों को ईद-उल-जुहा की बधाई दी है और साथ ही कश्मीर के हालात पर चिंता भी व्यक्त की है।
येचुरी ने अपने ट्वीट में कहा, “ ईद-उल-जुहा खुशियों का त्योहार है। हम कश्मीर के लोगों के साथ हैं लेकिन वे अपने घर में नज़रबन्द कर दिए गए हैं। हमें तो अपने कामरेडों के बारे में भी नही पता है कि वे कैसे, कहां और किस हालात में हैं। ”
Eid is an occasion of joy and celebration, and our thoughts are with the people of Kashmir who have been kept imprisoned in their own homes. We still don't know how or where our Comrades in Kashmir are. pic.twitter.com/Ac9BwTg0EQ
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) August 12, 2019
गौरतलब है कि गत दिनों येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राज़ा कश्मीर गए थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें हवाई अड्डे से बाहर जाने नही दिया और वे वापस लौट गए।


