सीतापुर: बदमाश की गोली लगने से मुठभेड़ में वरिष्ठ उपनिरीक्षक घायल
उत्तर प्रदेश में सीतापुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में मोटरसाइकिल और नगदी लूटकर भाग रहा लुटेरा आज तड़के पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में मोटरसाइकिल और नगदी लूटकर भाग रहा लुटेरा आज तड़के पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। बदमाश की गोली लगने से मुठभेड़ में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल तिवारी घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सीतापुर कोतवाली इलाके से कल रात जयपाल मौर्य की मोटरसाइकिल और 2200 रुपये लूटकर एक बदमाश भाग गया। कोतवाली पुलिस और अपराध शाखा की टीम ने बदमाश को तड़के करीब साढ़े तीन बजे हरिहरपुर के पास घेर लिया।
खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई जिसमें लुटेरा और वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल तिवारी घायल हो गये। घायल बदमाश और श्री तिवारी को अस्पताल भेजा गया जहां लुटेरे ने दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि उसके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल और नगदी के अलावा एक तमंचा और कारतूस बरामद किये गये। मृतक बदमाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है।


