सीतापुर: ऐक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर में 5 घायल
उत्तर प्रदेश में सीतापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर रक्सौल से दिल्ली जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस एवं खड़ी मालगाड़ी के टक्कर में पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये
सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर रक्सौल से दिल्ली जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस एवं खड़ी मालगाड़ी के टक्कर में पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) सूत्रों ने आज यहां बताया कि रक्सौल से दिल्ली जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस बीती रात सीतापुर सिटी स्टेशन से सिग्नल मिलने पर रवाना हुई।
ट्रेन आउटर सिग्नल के पास पहुंची तो मालगाड़ी से टकरा गयी। हादसे में सीतापुर निवासी हरनाम और अमरेश कुमार, बलरामपुर केे तेजराम ,बाराबंकी केे विजय कुमार तिवारी और बिहार के इरशाद गंभीर रूप से घायल हो गये।
हरनाम एवं अमरेश कुमार के पैर कट गये। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पाँचों घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया जहां से उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है।
पुलिस का प्रथम दृष्टया अनुमान है कि मालगाड़ी के गार्ड का डिब्बा आउटर सिग्नल से रेलवे पटरी की कैंची से थोडा आगे था।इस बीच, सत्याग्रह एक्सप्रेस को ग्रीन सिग्नल मिल गया।ट्रेन आउटर सिग्नल के पास पहुंची तो मालगाड़ी के गार्ड के डिब्बे से रगड़ खा गयी ।दुर्घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है।


