गौरी के हत्यारों की तलाश के लिए एसआईटी ने जनता से मांगी मदद
कर्नाटक पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश के हत्यारों का पता लगाने के लिए गुरुवार को जनता से जानकारी मांगी
बेंगलुरू। कर्नाटक पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश के हत्यारों का पता लगाने के लिए गुरुवार को जनता से जानकारी मांगी।
बेंगलुरू पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक बयान में कहा गया, "आम लोगों से गौरी लंकेश की हत्या के मामले में किसी भी तरह की सूचना फोन नंबर 9480800202 पर देने का आग्रह किया जाता है।"
मुख्यमंत्री ने शीर्ष पुलिस अधिकारियों से मिलने के बाद बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक बी.के. सिंह की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया।
लोकप्रिय कन्नड़ साप्ताहिक पत्रिका 'लंकेश पत्रिके' की संपादक गौरी लंकेश (55) की मंगलवार की रात अज्ञात हमलावरों ने उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी हत्या से समूचे देश और अन्य देशों के पत्रकार सदमे में हैं और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को खामोश करने की गहरी साजिश के रूप में देख रही हैं।


