मुंहबोली बहन कमर मोहसिन ने पीएम मोदी को बांधी राखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रक्षा बंधन पर आज उनकी मुंहबोली कमर मोहसिन शेख ने राखी बांधी अौर उनके स्वास्थ्य तथा लंबी आयु की कामना की

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रक्षा बंधन पर आज उनकी मुंहबोली बहन कमर मोहसिन शेख ने राखी बांधी अौर उनके स्वास्थ्य तथा लंबी आयु की कामना की।
Some more pictures from the Raksha Bandhan celebrations today. pic.twitter.com/BGLoMqgix8
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2018
शेख सुबह प्रधानमंत्री आवास सात लोक कल्याण मार्ग पहुंची अौर प्रधानमंत्री को पूरे विधि विधान से राखी बांधी। बाद में उन्होेंने संवाददाताओ को बताया कि वह पीएम मोदी को उस समय से जानती हैं जब वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता थे। वह पिछले 24 साल से उन्हें राखी बांधी रही है। एक सवाल पर सुश्री शेख ने कहा कि पीएम मोदी व्यस्त हो गये हैं और उनके पास समय की कमी हो गयी है। इसके अलावा सब कुछ पहले जैसा ही है।
Glimpses from the Raksha Bandhan celebrations at 7, Lok Kalyan Marg. pic.twitter.com/YzlcgSXbJC
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2018
रक्षा बंधन के अवसर पर पीएम मोदी काे बच्चों, छात्रों अाैर कई महिलाओं ने भी राखी बांधी।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को राखी बांधी। श्रीमती स्वराज सुबह उप राष्ट्रपति आवास पर पहुंची और नायडू काे तिलक कर राखी बांधी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राखी बांधने कई स्कूली के बच्चे और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि राष्ट्रपति भवन पहुंचे।


