टीवी रिमोट को लेकर हुआ झगड़ा छोटी बहन ने लगा ली फांसी, मौत
टीवी के रिमोट को लेकर बड़ी बहन से छोटी बहन का झगड़ा हो गया

नोएडा। टीवी के रिमोट को लेकर बड़ी बहन से छोटी बहन का झगड़ा हो गया। छोटी बहन कमरे में चली गई। वहां उसने दुप्पटा खिड़की से बांध कर फांसी लगा ली।
परिजन बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मानसी सेक्टर-12 में परिवार के साथ रहती थी। वह 10 साल की थी पांचवी क्लास में एसीसी कांवेंट स्कूल में पढ़ती थी।
मंगलवर सुबह बड़ी बहन से झगड़ा हो गया। झगड़ा सिर्फ टीवी रिमोट को लेकर हुआ। मानसी टीवी पर अपना कार्यक्रम देखना चाहती थी। लेकिन बड़ी बहन उसे देखने नहीं दे रही थी। ऐसे में उसका झगड़ा हो गया। मानसी अपने कमरे में चली गई। वहां उसने दुप्पटे को खिड़की पर बांधा और उससे फांसी लगा ली।
परिजनों की माने तो गला कसता चला गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। बताया गया कि सबसे पहले दादी ने उसे कमरे में देखा। जिसके बाद उसने मानसी के पिता प्रवीण को आवाज दी। प्रवीण मानसी को मेट्रो अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डाक्टरों ने मानसी को मÞत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेक पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


