सिसोदिया ने तिवारी, गुप्ता, वर्मा को भेजा कानूनी नोटिस
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा प्रदेश तिवारी, विपक्ष के नेता और सांसद को राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण से संबंधित कथित झूठे आरोपों के बारे में मानहानि का नोटिस भेजा

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता और सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण से संबंधित कथित झूठे आरोपों के बारे में बुधवार को मानहानि का नोटिस भेजा।
श्री सिसोदिया ने अपने वकील के जरिये भाजपा नेताओं काे कानूनी नोटिस भेजा है। भाजपा नेताओं के खिलाफ आपराधिक मानहानि के लिए यह नोटिस दिया गया है।
आम आदमी पार्टी (आप) ने ट्विटर में कहा, “दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा के नेताओं मनोज तिवारी, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, विजेन्द्र गुप्ता के सरकारी स्कूलों की कक्षाओं के निर्माण से संबंधित कथित झूठे आराेपों के खिलाफ आपराधिक मानहानि का नोटिस दिया गया है।”
भाजपा नेता मनोज तिवारी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और श्री सिसोदिया पर दो हजार करोड़ के घोटाला करने का गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि एक आरटीआई से पता चला है कि स्कूलों में कमरों के निर्माण के लिए अतिरिक्त 2000 करोड़ रुपये दिए गए थे जो कि केवल 892 करोड़ रुपये में बनाए जा सकते थे। टास्क दिए गए 34 ठेकेदारों में उनके (आप नेताओं के) भी रिश्तेदार शामिल हैं।
यह नोटिस सोमवार को ही भाजपा नेताओं को प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सौंप दिया गया। नोटिस में दावा किया गया है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री केजरीवाल और श्री सिसोदिया के खिलाफ बयान दिए गए। सथ ही बाद में जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति को ‘अपमानजनक प्रकाशन’ बताया गया।


