सिसोदिया ने लांच किया ‘आप’ का प्रचार गीत “लगे रहो केजरीवाल”
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को पार्टी के प्रचार गीत “ लगे रहो केजरीवाल’ को लांच किया

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को पार्टी के प्रचार गीत “ लगे रहो केजरीवाल’ को लांच किया।
दिल्ली के नागरिकों की ओर से दिये गये नारे ‘अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल’ से प्रेरित इस गीत को प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक एवं संगीतकार विशाल डडलानी ने अपना स्वर दिया है , जिन्होंने 2015 के विधानसभा चुनाव में ‘पांच साल केजरीवाल’ को कम्पोज किया था।
एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में “लगे रहो केजरीवाल” गीत की लांचिंग के दौरान राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और पार्टी नेता आतिशी भी मौजूद थीं। इस मौके पर श्री सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को दिल्ली की जनता को ‘बिकाऊ’ कहकर अपमानित करने के लिए फटकार लगायी और भाजपा को माफी मांगने को कहा।
उन्होंने कहा कि भाजपा को यह नहीं भूलना चाहिए कि जनता मालिक होती है और सरकार उनकी सेवक होती है तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सेवाएं पाना जनता का अधिकार है।


