सिरसा की टीम रसूलपुर को हराकर पहुंची फाइनल में
जीआर ग्लोबल अकादमी में चल रही अंडर-12 ग्रामीण प्रिमियर लीग मैच में बुधवार को सिरसा और रसूलपुर के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया, सिरसा की टीम रसूलपुर को हराकर फाइन में अपना स्थान बना लिया है
ग्रेटर नोएडा। जीआर ग्लोबल अकादमी में चल रही अंडर-12 ग्रामीण प्रिमियर लीग मैच में बुधवार को सिरसा और रसूलपुर के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया, सिरसा की टीम रसूलपुर को हराकर फाइन में अपना स्थान बना लिया है।
सेमीफाइनल के दूसरे दिन सिरसा की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सिरसा टीम से बल्लेबाजी करते हुए जगदेव भाटी ने 48 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रन बनाए, युवराज सिंह ने 29 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए। रसूलपुर की टीम गेंदबाजी करते हुए मोनी ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए, बंटी ने 2 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए।
सिरसा की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 149 रन बनाया। रसूलपुर की टीम बैटिंग करते हुए सुमन्त ने 50 गेंद मे 5 चौके व 6 छक्के की मदद से 69 रन बनाया, अतुनल ने 10 गेंद में 4 चौके के मदद से 16 रन बनाए। सिरसा की टीम गेंदबाजी करते हुए जगदेव भाटी ने 4 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए, गौरव भाटी ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिया। सिरसा की टीम ने रसूलपुर को 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन बनाया। सिरसा ने 20 रन से मैच जीत लिया।


