सिरसा को मिली कर्फ्यू से राहत
साध्वी बलात्कार मामले में 20 वर्ष के कारावास की सजा पाये डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के सिरसा स्थित मुख्य केन्द्र हरियाणा के सिरसा से आज कर्फ्यू हटा लिया गया
सिरसा। साध्वी बलात्कार मामले में 20 वर्ष के कारावास की सजा पाये डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के सिरसा स्थित मुख्य केन्द्र हरियाणा के सिरसा से आज कर्फ्यू हटा लिया गया।
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि डेरे के आसपास के तीन गांवों को छोडकर कर्फ्यू हटा लिया गया है। कर्फ्यू में आज सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक ढील दी गई थी और इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। इसीलिए कर्फ्यू हटाने का फैसला किया गया।
स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और व्यावसायिक संस्थान कल से पूरी तरह खुल जाएंगे।
सिरसा में लगभग पिछले एक सप्ताह से तनावपूर्ण हालात हैं और पिछले शुक्रवार को जब डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के मामले में पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई अदालत ने दोषी करार दिया था तो यहां हुई हिंसा में छह लोगों की मौत हुई थी और बड़े पैमाने पर सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था।


