सर सैयद अहमद खाॅन महान विचारक एवं आधुनिक विज्ञान शिक्षा के प्रचारक थे : प्रणब
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सर सैयद अहमद खाॅन एक महान विचारक एवं आधुनिक विज्ञान शिक्षा के प्रचारक थे

अलीगढ़। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सर सैयद अहमद खाॅन एक महान विचारक एवं आधुनिक विज्ञान शिक्षा के प्रचारक थे और उन्होंने अपनी दूरदृष्टि से भारत की उपनिवेशवाद से ग्रस्त सामाजिक पृष्ठ भूमि को आधुनिक लोकतांत्रिक मूल्यों से अलंकृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
श्री मुखर्जी आज यहां अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (अमुवि) के संस्थापक एवं भारतीय पुर्नजागृति के द्योतक विभूतियों में एक सर सैयद अहमद खाॅन के द्विशतीय जन्म समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय शिक्षक एवं छात्रों को संबोधित कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि सर सैयद ने विद्यालयों की स्थापना तथा पत्रिकाओं द्वारा पश्चिमी शिक्षा के महत्वपूर्ण तत्वों को वैज्ञानिक शिक्षा के सन्दर्भ में बढ़ावा देने के लिये प्रयत्न किया तथा शिक्षा के विकास को अपना मिशन बनाया।
वर्तमान समय में हमें सर सैयद के मिशन के आधारभूत तत्वों पर गहन विचार करके उच्च स्तरीय शोध, सृजनात्मक शक्तियों तथा ज्ञान पर आधारित समाज के विकास के लिये कार्य करना होगा क्योंकि यही इस देश को श्रेष्ठतम देशों की श्रृंखला में खड़ा करने का एक मात्र माध्यम है।
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सार्वभौमिक एवं बहुसंस्कृतिवादी राष्ट्रीयता का सबसे बड़ा उदाहरण है जहाॅ विभिन्न धर्मों, जातियों, भाषाओं तथा क्षेत्रों के छात्र एवं शिक्षक एक साथ मिल जुल कर रहते हुए सहकारिता तथा सहयोग की उच्च परम्परा के अन्तर्गत देश को आगे बढ़ाने में प्रयासरत हैं।


