स्कूल के सामने मरच्यूरी, विद्यार्थियों पर पड़ रहा बुरा असर,रीसेस में पोस्टमार्टम देखने पहुंच जाते हैं बच्चे
सीपत ! शासकीय उच्चतर माध्यमिक बालक शाला के परिसर के समीप ही मरच्यूरी होने से स्कूल में अध्ययन करने वाले छात्रों पर बुरा असर पड़ सकता है।

सीपत ! शासकीय उच्चतर माध्यमिक बालक शाला के परिसर के समीप ही मरच्यूरी होने से स्कूल में अध्ययन करने वाले छात्रों पर बुरा असर पड़ सकता है।
विदित हो कि अभी कुछ माह पूर्व जनवरी के पहले सप्ताह में शासकीय बालक हॉयर सेकण्डरी स्कूल सीपत के नवनिर्मित भवन में छात्रों को शिफ्ट किया गया। इससे पूर्व यह बालक हायर सेकण्डरी स्कूल ग्राम के बस्ती से होते हुए स्कुल मोहल्ला आनन्द चौक के समीप के ही शाला में कक्षाएं लग रही थी। चूंकि भवन कॉफ़ी पुराना और टीन, छप्पर के कारण परेशानी के नाम से शाला की शिफ्टिंग कुछ दिन पूर्व थाने के समीप में बने नवनिर्मित भवन में कराई गई । जहाँ नवमी से बारहवी तक छात्रों की कक्षाएं संचालित की जा रही है। नए भवन का लोकार्पण नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल के कर कमलों से हुआ था।लेकिन शाउमा बालक शाला परिसर के करीब ही मरच्युरी बना हुआ है। जहाँ कॉफी दिनों से दुर्घटना, सडक़ हादसे, गम्भीर बीमारी से मृत्यु होने वाली शवों का पोस्टमार्टम की क्रियाएँ होती है।यदि किसी शवों को पीएम के लिए लाया जाता है तो स्कूल में लंच व रिसेश की छुट्टी होते ही छात्र वहां जाकर देखने लग जाते हैं, जिससे उनमे बुरा असर भी पड़ सकता है। शाला की प्राचार्या श्रीमती टी विजयलक्ष्मी ने सीपत सरपंच संतोष भोई सहित जनप्रतिनिधियों को इस बात से भी अवगत करा चुकी है। अभी इस शाला में बोर्ड व लोकल एग्जाम भी सम्पन्न हो रही है। शाला के समीप ही मरच्यूरी में क्षेत्र व आसपास में घटित घटनाओं के शवों का पोस्टमॉर्टम करने के कारण छात्र पढ़ाई छोडक़र वहाँ देखने चले जाते है। यदि उसे यहाँ से हटा दिया जाय तो छात्र शांतिपूर्वक पढ़ सकेंगे।
चल रही है बोर्ड की परीक्षाएं
शाला में अभी अभी सीपत सहित हिन्डाडीह ,पोड़ी ,झलमला, आदर्श इंदिरा बाल मन्दिर सहित कई स्कूलों के परिक्षार्थी परीक्षा देने यहाँ आ रहे है।
जनप्रतिनिधियों को है जानकारी
ग्राम के सरपंच सहित जनप्रतिनिधियों को पहले भी अवगत कराया जा चुका है। मरच्यूरी की बजह से छात्रों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसको यहां से हटाकर दूसरी जगह बनाया जाए, जिससे छात्रों की पढ़ाई कोई बाधा न पहुंचे।
टी विजयलक्ष्मी
प्राचार्या शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला सीपत
हटाया जाएगा
इसके बारे में प्राचार्या मैडम पहले भी मुझे अवगत कराई थी। कुछ ही दिन बाद पोस्टमॉर्टम की क्रिया यहाँ से हटवाकर दूसरी जगह कराई जायेगी।
संतोष भोई
सरपंच सीपत


